जमुई, जुलाई 14 -- गिद्धौर। राष्ट्रीय भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के बैनर तले कुमार चंद्रदेव की अध्यक्षता में रविवार को गिद्धौर के चौरा रेलवे ब्लॉक हॉल्ट पर क्षेत्र भर के रेल यात्रियों ने एक दिवसीय धरना देकर ट्रेन ठहराव की मांग की। इस अवसर पर धरना में राष्ट्रीय भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष चंद्रचूड़ सिंह ने कहा कि पटना हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस एवं मोकामा हावड़ा एक्सप्रेस का ठहराव चौरा ब्लॉक हॉल्ट पर पूर्ववत किया जाय। इस मौके पर कुमार चंद्रदेव, वासुदेव मंडल, श्रवण कुमार ठाकुर, रामबचन मंडल, कारू पासवान, जयराम ठाकुर, शिवेंद्र ठाकुर,अशोक पांडेय, शिवशंकर पांडेय, चंदन कुमार, राजनदेव सिन्हा, शत्रुघ्न प्रसाद आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...