आजमगढ़, दिसम्बर 27 -- शाहगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। सिधारी थाना क्षेत्र के धनकपुर गांव के पास शुक्रवार की रात करीब नौ बजे ट्रेन के आगे कूद कर युवक ने जान दे दी। घटना की सूचना पर पहंची रेलवे और सिधारी की पुलिस ने जांच की। युवक के पास से मिली डायरी से पहचान हुई। सिधारी थाना क्षेत्र के ग्राम बेलनाडीह निवासी 35 वर्षीय श्रवण सिंह एक ढाबा में काम करता था। वह दो दिन पहले घर आया था। वह पारिवारिक कलह के चलते घर से बिना बताए शुक्रवार की शाम को घरसे निकला था। घनकपुर गांव के पास टे्रने के समाने कूद गया था। स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। युवक के पास मिली डायरी में लिखे मोबाइल नंबर पर फोन कर जानकारी जानकारी दी। युवक के बड़े भाई संतोष सिंह मौके पर पहुंचकर पहचान की। श्रवण दो भाई में छोटा घटना के बाद से परिवार के लो...