गंगापार, मई 14 -- शंकरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीगंज रेलवे फाटक के पास बुधवार शाम एक 30 वर्षीय युवक ने अचानक चलती ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। जब तक लोग कुछ समझ पाते और रोकने का प्रयास करते, तब तक ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई। ट्रेन गुजरने के बाद जब लोगों ने युवक को देखा तो वह जीवित था। केवल उसके हाथ में हल्की चोटें आई थीं, जबकि उसका शेष शरीर पूरी तरह सुरक्षित था। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी। रेलवे पुलिस द्वारा युवक को शंकरगढ़ सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत सामान्य बताई गई। पूछताछ के दौरान युवक की जेब से आधार कार्ड मिला, जिससे उसकी पहचान जावेंद्र कुमार पुत्र लाल जी, निवासी वार्ड नंबर 4, धर्मनगर थाना शंकरगढ़ के रूप में हुई। साथ ही उसकी पत्नी नेहा का भी आधार...