गाजीपुर, मई 26 -- दुल्लहपुर। स्थानीय रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूर सुल्तानपुर के पास प्रयागराज में परीक्षा की तैयारी कर रहा छात्र सोमवार की शाम मऊ वाराणसी इंटर सीटी पैसेंजर सवारी गाड़ी के सामने कूद कर जान दे दी। घटना से पहले वह पीठ पीछे बैग लटकाए रेलवे ट्रैक पर पैदल ही जा रहा था। उसके बैग में मिले कीपैड और आधार कार्ड संग मोबाइल फ़ोन से ज्ञात हुआ की ट्रेन के आगे कूदकर जान देने वाला युवक नीरज भास्कर पुत्र राधे श्याम पड़ोसी जनपद मऊ के सचुई भटौली का रहने वाला था। आत्म हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। सूचना पाकर युवक के परिजनों ने घटना स्थल पर पहुंच कर युवक के शव की पहचान की। थानाध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...