बगहा, जून 14 -- मझौलिया। प्रखंड,अंचल,कृषि व स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कर्मी समय से अपनी ड्यूटी का निर्वहन नहीं करते है। नतीजतन इन कार्यालयों में किसी न किसी काम से आनेवाले लाभुकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अधिकारियों की उदासीनता से इस कुव्यवस्था को बहुत बल मिल रहा है। सच्चाई यह है कि ट्रेनों के समय से चलता है प्रखंड मुख्यालय स्थित सभी विभाग। अधिकतर कर्मी सत्याग्रह और 5215 एक्सप्रेस से आते है। और पुन: सत्याग्रह डाउन और 5216 से लौट जाते है।स्वास्थ्य विभाग में बिरले ही ड्रेस कोड मेन्टेन किया जाता है।हाकिम से मिलने के लिये आवासीय कार्यालय या निजी व्यावसायिक स्थलों पर मुलाकात जरूर हो जाती है।यह कहने में कोई अतिशयोक्ति नही है कि 12 बजे लेट नहीं,03 बजे भेंट नही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...