जौनपुर, सितम्बर 27 -- जौनपुर, संवाददाता। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के घनघनुवां गांव के समीप गुरुवार की रात में रेलवे ट्रैक को पार कर रहा एक व्यक्ति ट्रेन से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव ने बताया कि घनघनुवां गांव के निवासी रामानंद यादव का 34 वर्षीय पुत्र रवि यादव गुरुवार की रात किसी काम से घर से 100 मीटर दूर रेलवे ट्रैक के समीप गया हुआ था। इसी दौरान वह किसी ट्रेन से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो परिजनों ने उसे निजी वाहन से जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी...