चंदौली, नवम्बर 15 -- पड़ाव। जलीलपुर चौकी क्षेत्र के पड़ाव रामनगर मार्ग स्थित वाराणसी-पीडीडीयू नगर रेल मार्ग पर रेलवे ट्रैक पर टहल रहे एक अज्ञात युवक की ट्रेन की चपेट में आने से ट्रैक से नीचे सड़क पर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको देखने के लिए राहगीरों की भीड़ जुट गई। ट्रैक से गिरने की सूचना मिलते ही जलीलपुर चौकी प्रभारी अभिषेक शुक्ला मौके पर पहुंच पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहा डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जलीलपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास लोगो से पूछताछ कर शिनाख्त करने का प्रयास किया। काफी प्रयास के बाद उसकी शिनाख्त जिला सुल्तानपुर थाना चांदा निवासी शानू के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि काफी दिनों पूर्व से शानू का मानसिक संतुलन खराब है। जिसके कारण आये दिन घर से गायब हो जाता था। मृतक घर से एक दिन पूर्व से ला...