भागलपुर, मई 5 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि वनांचल एक्सप्रेस, दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस और फरक्का एक्सप्रेस का शिवनारायणपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव की मांग को लेकर रेलवे संघर्ष समिति शिवनारायणपुर, मथुरापुर के बैनर तले आंदोलन किया जा रहा है। रविवार को रेलवे संघर्ष समिति के संयोजक ई. अमन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में आम सभा का आयोजन किया गया। इस विषय पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए आगामी 11 मई को शिवनारायणपुर स्टेशन परिसर में एक दिवसीय शांतिपूर्ण धरना का आयोजन किया जा रहा है। इसमें शामिल होने के लिए लोगों से आह्वान किया गया। आमसभा में विद्यानंद, अंबिका महतो, आलोक झा, मुकेश कुमार, श्याम कुमार महतो, लालू यादव, शिव, चंदन साह, शिवेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...