गुड़गांव, जुलाई 23 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम में चौमा रेलवे क्रॉसिंग स्थित गुड़गांव-बिजवासन रेलवे स्टेशनों के बीच एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। रेवाड़ी-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन नंबर 54414 के इंजन में एक व्यक्ति की क्षत-विक्षत शव लटका मिला, जिससे हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद शव को इंजन से नीचे उतारा। जीआरपी थाने में तैनात उप-निरीक्षक बाबू लाल ने बताया कि रेवाड़ी से दिल्ली जा रही पैसेंजर ट्रेन के लोको पायलट ने कंट्रोल रूम से उन्हें सूचना दी थी कि इंजन में एक शव लटका हुआ है। मौके पर पहुंचकर देखा गया तो व्यक्ति मृत अवस्था में था। उसकी उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है और शरीर बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो चुका था। मृतक की अनुमानित ऊंचाई 5 फुट 4 इंच है। उस...