बेगुसराय, अप्रैल 19 -- बलिया, एक संवाददाता। बरौनी-कटिहार रेलखंड पर धनौली फुलवरिया एवं लखमिनिया रेलवे स्टेशन के बीच शनिवार की शाम उस समय अफ़रातफ़री का माहौल उत्पन्न हो गया जब तीलरथ-जमालपुर डाऊन 73453 डीएमयू सवारी गाड़ी के इंजन से अचानक जोरदार धुआं निकलने लगा। यात्रियों के शोर शराबे एवं गुमटी नंबर 38 के गेटमैन की सूचना पर ट्रेन बड़ी बलिया व कसबा ढ़ाला के समीप ट्रेन के चालक द्वारा रोका गया। ट्रेन के रुकते ही यात्री इधर-उधर कूद कर भागने लगे। इससे वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि दमकल को सूचना दी गई थी, लेकिन घटनास्थल तक जाने का रास्ता नहीं रहने के कारण दमकल घटनास्थल पर नहीं पहुंच सका। यात्रियों ने बताया कि खेत में लगे पंपसेट के सहयोग से कुछ हद तक धुआं पर काबू पाया गया। उसके बाद ट्रेन को किसी तरह लखमिनियां स्टेशन...