कटिहार, जनवरी 20 -- कटिहार, एक संवाददाता सालमारी स्टेशन के समीप एक अज्ञात युवक इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन के टक्कर से जख्मी हो गया। इससे पहले की युवक को स्थानीय लोग इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा पाते। उसकी मौत हो गई। सालमारी पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रकिया तेज कर दिया है। पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...