शाहजहांपुर, अप्रैल 22 -- शाहजहांपुर में जननायक एक्सप्रेस ट्रेन के आगे महिला ने कूदकर जान देने की कोशिश की, समय रहते लोको पायलट ने ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया। सोमवार सुबह करीब सात बजे बरेली से रोजा की ओर जाने वाली जननायक एक्सप्रेस शाहजहांपुर प्लेटफार्म पर पहुंचने से पहले करीब 60 वर्षीय महिला ट्रेन के आगे कूद गई। जिससे बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। उधर महिला को ट्रेन के आगे कूदते देख लोको पायलट ने ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया। हालांकि ट्रेन शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर रुकने को ही थी। इसलिए महिला की जान बच गई। इधर मामले की जानकारी के बाद आरपीएफ तथा जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर महिला हो इंजन के नीचे से किसी तरह निकाला। बाद में महिला को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा। जहां उसका उपचार चल रहा है। जीआरपी पुलिस इंस्पेक्टर रेहान खां ने बता...