हापुड़, जुलाई 14 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में गांव अच्छेजा स्थित रेलवे फाटक के पास गृहक्लेश में छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस परिजनों को सूचना देकर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे कोतवाली पुलिस को गांव अच्छेजा रेलवे फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आकर किशोरी की मौत होने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। आरपीएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई। मृतका के शव के पास से मोबाइल फोन मिला। मौके पर आसपास के लोग भी मौके पर एकत्र हो गए। मृतका की शिनाख्त कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित एक गांव निवासी के रूप में हुई थी। मृतका दिल्ली रोड स्थित एक कॉलेज में बीए प्रथम की छात्रा थी। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे राज्यरानी ट्रेन क...