मुरादाबाद, नवम्बर 30 -- क्षेत्र के एक युवक की रविवार को ट्रेन से कटकर मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद मौके पर जीआरपी और कोतवाली पुलिस पहुंची। काफी देर बाद युवक की पहचान बिलारी निवासी भुवनेश मौर्य पुत्र धर्मपाल सिंह के रूप में हुई। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। क्षेत्र के गांव पीपली निवासी भुवनेश मौर्य 35 उर्फ सोनू पुत्र धर्मपाल सिंह हरियाणा के पानीपत में मजदूरी करता था। बताया जा रहा है कि वह चार दिन पहले ही घर आया था। गांव में चर्चा यह भी है कि युवक की कुछ समय पहले पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। वह इस समय छह माह की बच्ची के साथ मायके में ही रह रही है, जिसके कारण वह शाम को जरगांव के बीच रेलवे लाइन पर पहुंच गया। इस बीच जरगांव से भूड़मरेशी के बीच में पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस जो कि टनकपुर से आ रही थी उस...