सीवान, जून 16 -- सीवान। स्थानीय रूट पर संचालित ट्रेन नंबर 11123 के कोच एस-5 में एक महिला यात्री का छूटा पर्स आरपीएफ ने लौटाया। ऑपरेशन अमानत के तहत सूचना मिलने पर मैरवा में तैनात कांस्टेबल बबलू यादव ने मैरवा में ट्रेन की बोगी से पर्स बरामद किया था और इसे सीवान आरपीएफ पोस्ट पर लाकर जमा किया। कुछ देर बाद मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के घाटी थाना क्षेत्र के उकमगढ़ निवासी रचना आरपीएफ पोस्ट पर उपस्थित हुई और पर्स की मांग की। महिला के पास रेलवे स्टेशन देवरा से देवरिया तक टिकट भी दिखया गया। पर्स को चेक किया गया तो इसमें एक मोबाईल, एटीएम कार्ड व पांच सौ रुपये सहित अन्य सामान मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...