सिद्धार्थ, जुलाई 29 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। शोहरतगढ़ रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर एक युवक का शव रेलवे पटरी के किनारे पड़ा हुआ मिला। उसकी मौत ट्रेन से गिर कर हुई या कोई और कारण रहा पता नहीं चल सका है। शव को जीआरपी ने कब्जे में ले लिया है। मृतक कठेला समय माता थाना क्षेत्र का रहने वाला था। सोमवार की सुबह कुछ लोग रेलवे ट्रैक की ओर गए तो देखा कि एक युवक का शव पड़ा हुआ है। युवक का शव होने की जानकारी होते ही मौके पर भीड़ जुट गई। सूचना पर जीआरपी भी पहुंच गई। मृतक की पहचान कठेला समय माता थाना क्षेत्र के बसहिया गांव निवासी वीरेंद्र यादव(38) पुत्र हरिराम यादव के रूप में हुई है। जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...