मधुबनी, अप्रैल 14 -- घोघरडीहा। घोघरडीहा- नर्मिली रेल खंड में कस्निपिट्टी के पास ट्रेन के ठोकर से सोमवार को एक लगभग 50 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई है। यह घटना रविवार को देर रात में हुई है। शव की पहचान नहीं हुई । सुबह में स्थानीय लोगों ने रेलवे की पटरी के नीचे एक शव को पड़े रहने की सूचना घोघरडीहा थाना की पुलिस को दिया। घोघरडीहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल के लिए भेज दिया गया। शव की पहचान नहीं होने पर 72 घँटे के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...