समस्तीपुर, नवम्बर 12 -- शाहपुर पटोरी। शाहपुर पटोरी एवं नंदनी लगुनिया रेलवे स्टेशनों के बीच भौआ गांव में बुधवार की दोपहर में ट्रेन की ठोकर से एक अज्ञात अधेड़ की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बरौनी की ओर से आ रही एक ट्रेन से अधेड़ को ठोकर लगी और कुछ ही समय के बाद उसकी मौत हो गई। घटना रेलवे क्रॉसिंग संख्या 20 के समीप हुई। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ शाहपुर पटोरी एवं पटोरी थाना की 112 पुलिस टीम वहां पहुंची। आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद भी अधेड़ की पहचान नहीं हो सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...