भदोही, नवम्बर 6 -- चौरी, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में गुरुवार की देर शाम को ट्रेन की जद में आने से 40 वर्षीय शैलेश दुबे की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। उक्त गांव निवासी शैलेश दुबे की शादी नहीं हुई थी। इसके कारण वह मानसिक रूप से अपसेट चल रहे थे। गुरुवार की देर शाम को वाराणसी से चलकर भदोही की ओर जा रही अप कामायनी एक्सप्रेस की जद में आने से गांव के ही रेलवे फाटक के पास उनकी मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। उधर, घटना की जानकारी के बाद गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...