लखीमपुरखीरी, सितम्बर 18 -- मैलानी-लखनऊ रेलखण्ड पर ट्रेन की चपेट मे आने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बुधवार को मोहल्ला ऊंची भूड निवासी 70 वर्षीय सदरून निशा पत्नी फैय्याज अपनी पुत्री के घर जाने के लिए लगभग पौने 11 बजे घर से निकली थी। इसी दौरान रेलवे लाइन के किनारे जाते समय गोरखपुर से पीलीभीत जा रही गोमतीनगर एक्सप्रेस की चपेट में आकर गंभीर घायल हो गई। जिसे आसपास के लोग उसे उपचार के लिए सीएचसी लाये जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...