देवघर, जून 23 -- मधुपुर, प्रतिनिधि। मुख्य रेल खंड के मधुपुर-जोड़ामो हाल्ट के बीच रेल पोल संख्या 291/27 के समीप डाउन रेल पटरी पर एक जख्मी युवक के पड़े रहने की सूचना पर आरपीएफ एसआई डी प्रसाद पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना पर स्थानीय थाना के एसआई युनुष मल्लिक पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे। जांच के बाद घायल युवक को रेल ट्रैक से हटाकर तत्काल उसे अनुमंडलीय अस्पताल मे भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया। जख्मी युवक की पहचान स्थानीय चांदमारी मोहल्ला निवासी अजय दास के पुत्र 25 वर्षीय आशीष दास के रूप मे हुई है। सूचना के बाद परिजन भी पहुंच गए। युवक के सर में गंभीर चोट लगी है। परिजन बेहतर ईलाज के लिए दुर्गापुर मिशन अस्पताल ले गए। इधर घायल युवक की सूचना प...