बोकारो, नवम्बर 10 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो रांची रेलखंड पर जीआरपी ने रविवार शाम 65 वर्षीय बुजुर्ग का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है, पहचान की कोशिश की जा रही है। मृतक लुंगी व कुर्ता पहने हुए है। कयास लगाया जा रहा है कि रांची धनबाद इंटरसिटी के चपेट में आकर बुजुर्ग की मौत हो गई। पैदल ट्रैक पार करते हुए ट्रेन ने उन्हें अपने चपेट में ले लिया। जीआरपी शव को 72 घंटों के लिए सुरक्षित रखी है। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...