सहरसा, दिसम्बर 6 -- सलखुआ, एक संवाददाता। पूर्व मध्य रेलवे के सहरसा-मानसी रेलखंड स्थित कोपरिया - सिमरी बख्तियारपुर के बीच गोरगामा रेलवे ढाला के पास ढाला से दक्षिण शुक्रवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर आसपास के लोगों की घटनास्थल पर बड़ी भीड़ जमा हो गयी। मृतक की पहचान मोबारकपुर पंचायत के फैनसाहा वार्ड 5 निवासी 35 वर्षीय मोहम्मद सहजाद पिता मोहम्मद आलम के रूप में हुई। घटना के सम्बंध में प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रवार सुबह घर से निकलकर मोहम्मद सहजाद गोरगामा ढाला रेलवे पटरी पर टहल रहा था, इसी दौरान ढाला के दक्षिण रेलवे ट्रैक पर खगड़िया की दिशा में जा रही सहरसा-समस्तीपुर मेमो ट्रेन ने युवक को चपेट में ले लिया। हादसे में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सलखुआ थाना पुलिस मौके पर प...