भागलपुर, दिसम्बर 9 -- जगदीशपुर थाना क्षेत्र के टिकानी रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक के दोनों पैर कट गए। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान कनेरी गांव के ओमप्रकाश मंडल के पुत्र बंटी कुमार (24) के रूप में की गई। घटना सोमवार की शाम करीब पांच बजे की है। घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर भेजा। जहां से उसे मायागंज रेफर कर दिया गया। वहीं सूचना पाकर घायल युवक के परिजन भी अस्पताल पहुंचे। युवक ने घायल अवस्था में बताया कि ट्रेन टिकानी स्टेशन पर धीमी हुई तो लगा कि ट्रेन पूरी तरह से रूकेगी। जिसके बाद उसने स्टेशन पर उतरने का प्रयास किया, लेकिन ट्रेन नहीं रुकी जिसके कारण असंतुलित होकर ट्रेन से गिर गया। बताया जा रहा है कि घटना दुमका-पटना इंटरसिटी से हुई है।

हिंद...