गंगापार, अक्टूबर 13 -- गेहूं पिसाने जा रहा किशोर ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। फूलपुर कोतवाली अंतर्गत सावडीह गांव के भोरई का पूरा मौजा निवासी 17 वर्षीय अभिषेक कुमार पुत्र कन्हैयालाल सुबह गेहूं पिसाने जा रहा था। जैसे ही वह भोरई का पूरा रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचा था कि जंघई की तरफ से आ रहीं डेमू ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिली तो रोते बिलखते परिजन वहां आ पहुंचे। बाद में पंचनामा के आधार पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...