शाहजहांपुर, अप्रैल 20 -- मीरानपुर कटरा। हुलास नगरा रेलवे ट्रेक के बंद फाटक को पार करते बाइक सवार युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद ट्रेन पांच मिनट रुककर रवाना हुई। गांव भुड़िया निवासी 22 वर्षीय बृजेश दोपहर बाइक से कस्बे को आ रहा था। हुलास नगरा रेलवे ट्रेक के बंद हो चुके गेट से होकर बाइक समेत दूसरी तरफ जा रहा था। इसी दौरान अमृतसर से सहरसा जा रही जनसाधारण एक्सप्रेस आ गयी। युवक ट्रेन की चपेट में आ गए। युवक बुरी तरह घायल हो गया। बाईक क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद ट्रेन रुक गई। पांच मिनट रुक कर ट्रेन गंतव्य को रवाना हुई, घायल को सीएचसी भेजा गया। चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस और जीआरपी पहुंची। मृतक के विरूद्ध जीआरपी ने मुकदमा दर्ज कराया है। शव को पीएम के लिए भेजा गया है।

हिं...