गिरडीह, अक्टूबर 6 -- डुमरी, प्रतिनिधि। निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी बाजार 14 नंबर रेलवे गुमटी के समीप रविवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान जामतारा पंचायत निवासी सुभाष बरनवाल 54 के रूप में हुई है। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गयी और आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव के पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी विद्या देवी, दो पुत्र व एक पुत्री को छोड़ गया है। मृतक डुमरी चौक के समीप जेनरल स्टोर चलाता था। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...