जौनपुर, नवम्बर 7 -- मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय नगर के मोहल्ला साहबगंज निवासी 62 वर्षीय श्रीराम गुप्ता की शुक्रवार की भोर 5 बजे अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीराम गुप्ता प्रतिदिन की तरह भोर में टहलने गए थे। इलाहाबाद रोड की तरफ से फूल तोड़कर आ रहे थे जैसे ही वह रेलवे फाटक के पास पहुंचे ही थे वाराणसी से लखनऊ जा तेज रफ्तार की ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे वह रेलवे ट्रैक पर गिर पड़े जिससे सिर में गंभीर चोट आई। जब तक लोग समझ पाते तब तक मौत हो गयी। घटना की जानकारी होते ही परिजन रोते विलखते रेलवे फाटक पर पहुंच गए। शव देखते ही परिजन फफक कर रो पड़े। सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर शव को कब्जेमें लेकर अंत्य परीक्षण के लिए वाराणसी भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...