बलिया, नवम्बर 12 -- सहतवार। इलाके के बलेऊर निवासी 65 वर्षीय टाइगर राजभर की बुधवार की दोपहर ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गयी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि वह कस्बा के वार्ड नम्बर 10 के पास से रेल पटरी को पार कर रहे थे। इसी बीच गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गये और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। वह खेती कर परिवार को भरण-पोषण करते थे। उनकी मौत के बाद से पत्नी सोनिया देवी, पुत्र चंदन और बेटियों पूजा और पलक का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...