कौशाम्बी, नवम्बर 28 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। चरवा थाने के सैयद सरावां गांव के समीप गुरुवार रात ट्रेन की चपेट में आने से युवती की मौत हो गई। मौके पर जुटे लोगों ने शव की शिनाख्त कर घटना की जानकारी परिजनों को दी। जानकारी मिलने के बाद पिरजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सैयद सरावां गांव निवासी मानसिंह यादव किसानी करते हैं। उनकी 18 वर्षीय बेटी बबिता यादव गुरुवार देर रात किसी काम से रेलवे लाइन की तरफ गई थी। इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। मौजूद लोगों शव की शिनाख्त कर घटना की जानकारी परिजनों को दी। जानकारी मिलते ही परिजन रोते बिलखते बदहवास हालत में घटनास्थल पर पहुंचे।...