सीवान, नवम्बर 22 -- सीवान। स्थानीय जंक्शन पर शुक्रवार को प्लेटफार्म संख्या एक पर डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल युवक राजेश कुमार महाराजगंज थाना क्षेत्र के निवासी रवीन्द्र प्रसाद का पुत्र बताया जाता है। बताया जाता है कि युवक स्टेशन पर रहकर भीख मांगता है। घटना के बाद आनन-फानन में घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...