मधुबनी, सितम्बर 6 -- मधुबनी। ट्रेन की चपेट में आने से मधुबनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। ट्रेन रोककर किसी तरह रेलवे ट्रैक से बाहर निकालकर उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया। उसकी हालत गंभीर है। मधुबनी रेलवे के सहायक उप निरीक्षक जगत नारायण ने बताया कि युवक की पहचान खजौली थाना क्षेत्र के चतरा गांव निवासी कान्हा दास के पुत्र नीतीश कुमार दास 20 वर्ष के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार तीन नंबर प्लेटफार्म पर 55520 नंबर की पैसेंजर ट्रेन जो जयनगर से समस्तीपुर जा रही थी उसी से उतरने के दौरान वह नीचे गिर गया। सूचना मिलते ही ट्रेन को रोका गया। उप निरीक्षक जगत नारायण,कांस्टेबल अनिल कुमार, उमेश ठाकुर सहित अन्य लोगों ने किसी तरह घायल युवक को बाहर निकाला और उसे सदर अस्पताल पहुंचाया। हालांकि युवक के पास कोई रेलवे...