हाथरस, अगस्त 10 -- - मां को बचाने दौड़ा तो सामने से ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की हुई मौत हसायन, हाथरस, संवाददाता। हसायन क्षेत्र के बस्तोई गांव के निकट देर रात मां-बेटे की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मानसिक रूप से परेशान अपनी मां को तलाश करते हुए रेलवे ट्रैक पर पहुंचा बेटा भी मां के साथ ट्रेन की चपेट में आ गया। कोतवाली हसायन क्षेत्र के गांव इनायतपुर निवासी 55 वर्षीय ओमवती देवी पत्नी दुर्गपाल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। देर रात को ओतवती अपने घर से निकलकर रेलवे ट्रैक की ओर चली गईं। इसकी जानकारी जब उनके 32 वर्षीय बेटे अनिल को हुई तो वह मां की तलाश में रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए और बचाने के लिए उनके पीछे दौड़े। इसी दौरान उत्तर मध्य रेलवे ट्रैक पर सामने से आ रही ट्रेन की चपेट में मां-बेटे आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की ज...