वाराणसी, नवम्बर 30 -- रामेश्वर। जंसा थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव के सामने रविवार सुबह रेलवे ट्रैक पार करते समय महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। खेमापुर गांव की माधुरी देवी रोज की तरह रेलवे ट्रैक पार कर सोनबरसा गांव स्थित एक दोना पत्तल कारखाने में काम करने जा रही थीं। वाराणसी से भदोही की तरफ जा रही ट्रेन के गुजरने के तुरंत ही बाद दूसरी ट्रैक पर भदोही से वाराणसी की तरफ जा रही तेज रफ्तार रेलगाड़ी आ गई। इसकी चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...