सोनभद्र, मई 3 -- शक्तिनगर। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत बस स्टैंड सीएचपी शिव मंदिर के निकट शनिवार सुबह लगभग 5:30 बजे इंटरसिटी ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने उसे अटल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर बैढ़न रेफर कर दिया गया। परिजनों के मुताबिक 27 वर्षीय राजकुमार पुत्र शर्मा बीयार, निवासी नकटी टोला कोहरौलिया सुबह लगभग पांच बजे घर से बीना खदान में कोयला छटाई(डीओ) में काम के लिए निकला था। रेलवे पटरी पार करके वह जा रहा था कि दो ट्रैक के बीच में पैर फंस गया। जहां ट्रेन की चपेट में आने से मजदूर राजकुमार कुछ दूरी पर जा गिरा। डाक्टर के मुताबिक दाहिने पैर में गंभीर चोट के साथ शरीर में कई जगह चोट आई है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंट...