मोतिहारी, मई 5 -- बंजरिया एस बंजरिया थाना क्षेत्र के चैलाहा रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन के चपेट में आने से सोमवार की सुबह एक अधेड़ ब्यक्तिय की मौत हो गई । मृत बंजरिया थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव का इकरामुल हक उम्र करीब 57 वर्ष है जो चैलाहा के लाला टोला के पास ट्रैक पर मृत अवस्था मे पड़ा हुआ था । सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले गई । जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगो ने बताया कि युवक सुबह आठ बजे के करीब ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली । मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी सहित तीन बेटी और एक बेटा छोड़ गया है । मृतक खेती कर के अपने घर का भड़न पोषण करता था । पुलिस अप निरीक्षक त्रिभुवन कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौप दिया गया है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...