बिहारशरीफ, अप्रैल 25 -- शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शेखपुरा रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की देर शाम को उस समय अफरातफरी मच गई, जब मालगाड़ी ट्रेन से 12 साल के कारू कुमार का एक पैर कटकर शरीर से अलग हो गया है। घायल बालक इंदाय मोहल्ले के पंकज पाल का पुत्र है। घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ से उसे पावापुरी रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि बालक ट्रेन के रुकने से पहले ही पटरी पार करने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान हादसा हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...