सीवान, जुलाई 17 -- पचरुखी। छपरा-सीवान रेलखंड पर सहायक सराय थाने के चांप ढाला के समीप बुधवार की दोपहर ट्रेन की चपेट में आने से चोटिल अज्ञात वृद्ध का इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद से पुलिस वृद्ध की पहचान के साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर वृद्ध किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से चोटिल हो गया। इसकी सूचना पर सराय थाने की पुलिस ने इलाज के लिए उसे गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...