दरभंगा, सितम्बर 16 -- बिरौल। सकरी-हरिनगर रेलखंड पर बिरौल स्टेशन के पास बलाठ 24 नंबर गुमती पर सोमवार को एक युवती ट्रेन की चपेट में आ गई। इससे वह बुरी तरह जख्मी हो गयी। स्थानीय लोगों की सूचना पर डायल 112 की पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जख्मी को इलाज के लिए बिरौल अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। वहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया। इलाज के दौरान पहुंचे लोगों की भीड़ ने जख्मी की पहचान सुपौल बाजार के शेखपुरा मुहल्ला निवासी मो. सिकंदर की 25 वर्षीया पुत्री सितारा परवीन के रूप में की। जानकारी के अनुसार जख्मी का बायां पैर व हाथ कटकर शरीर से अलग हो गया है। परिजनों ने बताया कि जख्मी सितारा परवीन मानसिक रूप से बीमार थी। वह तीन दिनों से घर से बाहर थी। उसकी खोजबीन की जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शि...