फतेहपुर, नवम्बर 19 -- खागा। कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे गैंगमैन की मौत हो गई। कोतवाली थाना क्षेत्र के सतनरैनी रेलवे स्टेशन के पास गैंगमैन रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे थे। मृतक गैंगमैन जितेंद्र केसरवानी कानपुर नगर के झकरकटी निवासी थे लेकिन पिछले काफी समय से नगर के विजय नगर मोहल्ले में परिवार समेत रहते थे। बुधवार सुबह जितेंद्र सतनरैनी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर काम करते समय डाउन ट्रैक से गुजर रही कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन की जद में आ गए। जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई। पति की असमय मौत की सूचना मिलने पर उनकी पत्नी और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे। उनका रो रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पर दिवंगत की पत्नी आरती व अन्य स्वजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...