फिरोजाबाद, अक्टूबर 5 -- शिकोहाबाद के रेलवे स्टेशन जंक्शन के किमी संख्या 1212/07A के पास अप लूप लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को ट्रैक से हटवाया। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। अज्ञात युवक की उम्र 25 वर्ष के करीब बताई जा रही है। मृतक के दाहिने हाथ में पुराने कट निशान है। मृतक हल्के नीले आसमानी रंग की फुल आस्तीन की सफेद लाइनदार शर्ट, काले रंग की फुल स्तीन इनर टीशर्ट, हल्के नीले रंग का जींस पहने हुए था। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...