सहारनपुर, दिसम्बर 10 -- नानौता थाना क्षेत्र के गांव कमालपुर बकड़ौली निवासी किसान की हरिद्वार से दिल्ली जा रही ट्रेन की चपेट मे आने से मौत हो गई। आसपास खेत में काम कर रहे किसानों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। किसान की मौत से परिजनों में कोहाराम मचा गया। बुधवार को कमालपुर बकडोली निवासी 35 वर्षीय किसान पंकित पुत्र कंवरपाल गांव के नजदीक रेलवे लाइन के 111 के 16 किमी के नजदीक स्थित खेतों में काम कर रहा था। इसी बीच वह धूप सेंकने के लिए लाईन के समीप बैठ गया। तभी हरिद्वार से चलकर दिल्ली जाने वाली गाड़ी संख्या 14306 गुजर रही थी। जिसकी चपेट में आने से पंकित की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास खेत में काम कर रहे लोगों ने घटना की जानकारी पंकित के परिजनों व पुलिस को दी। मौके ...