दरभंगा, दिसम्बर 6 -- जाले। दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड में मुरैठा फ्लैग स्टेशन पर गत चार दिसंबर की देर रात ट्रेन पर चढ़ने के दौरान पांव फिसलने से मुरैठा पंचायत के वार्ड पांच निवासी 50 वर्षीय फेकू चौपाल ट्रेन की चपेट में आ गया। इस दुर्घटना में उसका दाहिना पैर कट गया। परिजनों ने उसे इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर किया गया। वह मजदूरी के लिए अपने चार साथियों के साथ दिल्ली जा रहा था। ट्रेन रात लगभग तीन बजे मुरैठा फ्लैग स्टेशन पर पहुंची।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...