कन्नौज, नवम्बर 29 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। नेशनल हाईवे के किनारे से निकली रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। देर शाम तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। शनिवार दोपहर तकरीबन दो बजे नेशनल हाईवे ब्रिज के समीप रेलवे गुमटी नम्बर 117 के निकट गाड़ी नंबर 15037 कानपुर से कासगंज जाने वाली ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसकी आयु लगभग 33 वर्ष बताई जा रही है। हादसे के बाद ट्रेन ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी। गार्ड ने शव को ट्रेन में रखवाया और लखईयामऊ मार्ग स्थित गोरी नवादा गुमटी पर शव को उतार दिया। दुर्घटना की सूचना पर फतेहगढ़ आरपीएफ चौकी इंचार्ज सुनील मिश्रा व होमगार्ड महिपाल मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से शिनाख्त के प्रयास किए। लेकिन देर शाम तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलि...