मधुबनी, अगस्त 13 -- अंधराठाढ़ी। डुगडुगीया महार रेलवे ट्रैक के समीप मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। एक 12.वर्षीय बच्चा रेलगाड़ी के चपेट में आने से बाल बाल बच गया। डुगडुगिया महार बाबूबरही थाना क्षेत्र में है। इस महार के निकट से लौकहा- झंझारपुर रेलवे ट्रैक गुजरती है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को डुगडुगिया महार के निकट.रेलवे ट्रैक के किनारे मंगलवार को एक 12 वर्षीय बच्चा खेल रहा था। इसी दौरान लोकहा से झंझारपुर की ओर एक सवारी रेलगाड़ी जा रही थी। ट्रेन के तेज रफ्तार की लगी हवा के झोंके से बच्चा संतुलन खोकर ट्रैक के निकट से नीचे गिर गया और घायल हो गया। बच्चे की पहचान बाबूबरही थाना क्षेत्र के चकरघट्टा गांव निवासी सुरेश महतो के पुत्र सत्यम के रूप में हुई है। घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चे को अं...