बुलंदशहर, दिसम्बर 9 -- दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर गांव कमालपुर के निकट मंगलवार की सुबह को युवक का शव पड़ा हुआ मिला। जानकारी होने पर एकत्र हुए ग्रामीणों ने रेलवे के अधिकारियों को सूचित किया। जहां से अरनिया थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अरनिया थाना प्रभारी रितेश कुमार ने बताया कि मृतक की शिनाख्त 22 वर्षीय उधम सिंह पुत्र महा सिंह निवासी स्वदेशपुर थाना चंडौस जनपद अलीगढ़ के रूप में हुई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवक किसी बात से परेशान होकर घर से आ गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है। मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...