बुलंदशहर, जुलाई 7 -- झाझर में सुनार की दुकान चलाने वाले खुर्जा निवासी स्वर्णकार की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है। खुर्जा की नई वस्ती निवासी गौरी शंकर 52 वर्ष पुत्र रामपाल झाझर में सुनार की दुकान करते थे। उनका पुत्र तुषार भी उनके साथ दुकान पर हाथ बंटाता था। दोनों पिता पुत्र रोजाना आना जाना करते थे। शनिवार देर शाम स्वर्णकार चोला स्टेशन से ट्रेन से खुर्जा अपने घर वापस लौटने के लिए स्टेशन पहुंचे। बताया जाता है कि स्वर्णकार ट्रेन पकड़ने के लिए दूसरी साइड से लाईन पार कर रहे थे। तभी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आकर मौके पर स्वर्णकार की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कागजातों के आधार पर परिजनों को सूचना दी। परिवार में मौत की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया।मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त...