हापुड़, अक्टूबर 12 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के दोयमी पुल के नीचे रेलवे ट्रेक के पास ट्रेन की चपेट में आकर व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। रविवार की सुबह को दोयमी पुल के नीच रेलवे ट्रेक पर एक व्यक्ति ने शव पड़ा देखा। कुछ ही देर में मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी हापुड़ देहत विजय गुप्ता मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से मृत की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ट्रेन की चपेट में आने से मौत होना लग रहा है। आसपास के था...