काशीपुर, जुलाई 13 -- काशीपुर संवाददाता। ट्रेन की चपेट में आकर वृद्ध की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रविवार को रामनगर रोड स्थित शांति नगर के पास सुबह लगभग 11 बजे रामनगर से दिल्ली जाने वाली ट्रेन की चपेट में आकर एक वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास किया। शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। दोपहर बाद शांतिनगर निवासी मंजीत सिंह ने शव की शिनाख्त अपने चाचा ग्राम रम्पुरा निवासी रंजीत सिंह (57) पुत्र जरनैल सिंह के रूप में की। दोपहर एक बजे मंजीत सिंह की सूचना पर पहुंचे बेटे निर्मल सिंह व सरवन सिंह ने पुलिस को बताया कि रविवार की सुबह वह घर से जानवरों के लिए चारा काटने पास के खेत में साइकिल से गए थे। आशंक...