आगरा, नवम्बर 11 -- कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को टनकपुर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक घायल हो गया। उसे सोरों सीएचसी लाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।जानकारी के अनुसार मंगलवार को क्षेत्र से गुजरते समय टनकपुर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से बादाम सिंह पुत्र अभिलाष सिंह निवासी रायपुर पटना थाना सोरों हाल निवासी सहावर गेट सोरों घायल हो गया। पूछताछ में पीड़ित ने पटरी पर चलते समय पैर फिसलने की बात कही है। इंस्पेक्टर सोरों जगदीशचंद्र ने बताया कि घायल को सोरों सीएचसी से होमगार्ड की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया है। घायल के भाई वीरेंद्र को घटना से अवगत कराया गया। सूचना के बाद घायल के परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...